Mumbai Rape Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में 20 साल की युवती से रेप मामले (20 year old girl raped) में सनसनी खुलासा हुआ है। पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट (योनी-vagina) से सर्जरी ब्लेड-कंकड़ मिले थे। मामले में मुंबई पुलिस (mumbai police) का कहना है कि रेप के बाद पीड़ित डर गई थी। परिवार के भय के कारण उसने खुद ही सर्जिकल ब्लेड और कंकड़ अपने प्राइवेट पार्ट में रखे थे। पुलिस ने रेप के आरोपी ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

टॉपलेस फोटोशूट, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और ड्रग माफिया से शादी… महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी का विवादों से रहा है गहरा नाता

पुलिस के मुताबिक 22 जनवरी की सुबह पीड़ित को संदिग्ध हालात में गोरेगांव रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पूछताछ में रेप की बात सामने आई थी। बाद में लड़की को सिविल अस्पताल ले जाया गया था। यहां उसके प्राइवेट पार्टी से सर्जिकल ब्लेड और कंकड़ मिले थे।

135 दवा ‘टेस्ट में फेल’… इनमें हाई बीपी-डायबिटीज और विटामीन डी3 के टैबलेट भी शामिल, दवाओं की सूची देखने के लिए पढ़ें ये खबर

पूछताछ में पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी थी कि सकी वसई रेलवे स्टेशन पर ऑटोरिक्शा चालक से मुलाकात हुई थी। फिर वो उसे बीच पर ले गया। यहां उसने मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी ऑटोरिक्शा चालक ने युवती को धमकाते हुए उसके साथ रेप किया था। पीड़िता की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी का तलाश में कई टीमों को लगाया गया था। चर्चगेट और विरार रेलवे स्टेशनों के बीच तलाशी की गई थी। आरोपी को खैरपाड़ा वालिव की एक झुग्गी बस्ती से गिरफ्तार किया था।

BSP नेता की छाती में ठोक दी 5 गोलियां, कार में सवार होकर पहुंचे नकाबपोश चार बदमाश, बसपा नेता की गाड़ी रोककर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, Watch Live Video

अब तक क्या-क्या हुआ?

जानकारी के मुताबिक, पहले लड़की के दिए बयान के आधार पर FIR दर्ज हुई। इसके बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़की के प्राइवेट पार्ट से सर्जिकल ब्लेड और कुछ पत्थर के टुकड़े मिले हैं। पहले लड़की ने दावा किया था कि उसके माता पिता नहीं है लेकिन लड़की का यह बयान भी झूठा था। पुलिस की टीम ने लड़की के माता-पिता का भी बयान दर्ज किया है और आगे जांच चल रही है।

‘मैं भगवान विष्णु का पुत्र हूं, सत्य का….,’ पत्र लिखकर लड़का रातों-रात हो गया गायब

सूरत में 21 वर्षीय युवक ने 2 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की

इधर सूरत के लिंबायत इलाके में अपने चार साल के भाई के साथ गार्डन में खेल रही दो साल की मासूम बच्ची को 21 वर्षीय युवक यौन शोषण के इरादे से शेड में खींच लिया। खुशकिस्मती से एन वक्त पर बच्ची की मां मौके पर पहुंच गई और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m