Sanjay Raut Brother Sunil Raut: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत के भाई सुनील राउत मुश्किल में फंस गए हैं। सुनील राउत के खिलाफ विक्रोली पुलिस स्टेशन में BNS की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शिवसेना यूबीटी के विधायक सुनील राउत और पूर्व नगरसेविका रश्मी पाहुडकर के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल मुंबई में हाल ही में कुकिंग गैस के दाम बढ़ाए गए हैं। बुधवार (9 अप्रैल) से सीएनजी के दाम में 1.50 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम में 1 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। दाम में बदलाव के चलते मुंबई में अब सीएनजी 79.50 रुपये हो गई है. वहीं, पीएनजी 49 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।
सुनील राउत और रश्मि पाहुडकर गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसको लेकर मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि इस प्रदर्शन से ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा था।
संजय राउत ने भी बोला था हमला
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने भी गैस के बढ़ते दाम को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला था। उनका कहना था कि जब ग्लोबल क्रूड ऑयल के दाम कम हो रहे हैं तो फिर गैस के दाम बढ़ाए क्यों जा रहे हैं? कड़ा विरोध जताते हुए उन्होंने मांग की कि यह वित्तीय राहत उपभोक्ताओं को दी जानी चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक