स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन 13 में आज का मुकाबला दो ऐसी दिग्गज टीमों के बीच है जिनके बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल सकता है. मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बीच है, यह मुकाबला आबूधाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
इस मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है वजह है कि दोनों ही टीम पॉइंट टेबल की टॉप 2 टीमें हैं और दोनों ही टीम काफी बैलेंसिंग हैं दोनों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी मजबूत हैं, साथ ही दोनों ही टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
बात मुंबई इंडियंस की करें तो मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सात मुकाबले में टीम को जीत मिली है तो वही चार मैच में शिकस्त मिली है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने भी 11 मुकाबले खेले हैं सात मैच में टीम को जीत मिली है तो चार मुकाबलों में शिकस्त मिली है दोनों ही टीमों के 14-14 अंक हैं ऐसे में मुकाबला दिलचस्प हो सकता है मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा है लेकिन पिछले दो मैच से वह नहीं खेल रहे हैं क्योंकि चोटिल हैं आज के मुकाबले में खेलेंगे या नहीं अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार है.
तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की बात करें तो कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में और डिविलियर्स के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी से टीम काफी मजबूत है अब देखना दिलचस्प होगा कि दो मजबूत टीमों के बीच टक्कर होगी तो क्या रिजल्ट आता है.
मुंबई इंडियंस की टीम को अपने पिछले मुकाबले में शिकस्त मिली थी इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से बड़ी हार दी थी राजस्थान रॉयल्स की ओर से अकेले बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने ही ऐसी पारी खेल दी कि एक बड़ा टारगेट सेट करने के बाद भी मुंबई इंडियंस को हार मिली थी तो वहीं बात करें रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की तो इस टीम को भी पिछले मुकाबले में शिकस्त मिली थी और इस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8 विकेट से हराया था मतलब साफ है दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली है और आज दोनों ही टीमें आमने-सामने और जो भी टीम जीतेगी वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.