दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 56वें मुकाबले में Rohit Sharma की मुंबई इंडियंस का सामना Shreyas Iyer की कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है. लखनऊ से शर्मनाक हार के बाद अब कोलकाता नाइटराइडर्स को इस मैच में जीत की कामना है. 15वें सीजन में जब ये दोनों टीमें आखिरी बार एक दूसरे के सामने थे तो तेज गेंदबाज पैट कमिंस की 15 गेंदो पर खेली 56 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था. श्रेयस अय्यर की टीम प्वाइंट्स टेबल पर आठवें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर हैं. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि रोहित एंड कंपनी पहले ही टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है. कोलकाता के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है, लेकिन ऐसा हो पाना इतना आसान नजर नहीं आता जिनता सुनने में लगता है. 11 मैचों में केवल चार जीत दर्ज करने वाली कोलकाता को बाकी बचे तीनों मैच ना सिर्फ जीतने होंगे, बल्कि अपनी नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा. अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं तब भी अन्य टीमों के प्रदर्शन पर नजर रखनी होगी. मुंबई इस वक्त टूर्नामेंट में केवल सम्मान बचाने के लिए खेल रही है.
इसे भी पढ़ें – See Photos : छोटी ड्रेस में वॉक पर निकली Shefali Jariwala, हॉट अवतार को देखकर फैंस के उड़े होश…
दूसरी तरफ मुंबई की टीम दूसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटन्स पर पांच रन की जीत के कारण बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं. वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 12 अंक हैं जबकि तीन अन्य टीम के 16 और 14 अंक हैं.
नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर के 11 मैचों में आठ अंक है. वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है, लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों टीम यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी. दोनों टीम की निगाह अब अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने पर टिकी रहेगी.
ये हैं हेड-टु-हेड
बता दें कि दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए 30 मैचों में मुंबई ने 22 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मैच जीते हैं. मुंबई अपने इस रिकॉर्ड को अधिक बेहतर करने का प्रयास करेगा. मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित और ईशान किशन ने टाइटन्स के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. केकेआर के खिलाफ वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करेंगे.
रोहित भी मुंबई की तरफ से आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से 88 रन दूर हैं और वह आज होने वाले इस मैच के बाद इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं. मुंबई के बल्लेबाज रोहित, किशन और सूर्यकुमार यादव जहां पावरप्ले का अच्छी तरह से उपयोग करने में माहिर हैं, वहीं केकेआर पहले छह ओवरों में रन बनाने के लिए जूझ रहा है जिसे उसके मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम हार का कारण मानते हैं. मैकुलम ने कहा कि ‘हम पावरप्ले में संघर्ष करते रहे हैं जो इस पूरे सत्र में हमारे लिए निराशाजनक रहा. पूरे टूर्नामेंट में बीच के ओवरों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तथा डेथ ओवरों में भी हमने बुरा खेल नहीं दिखाया.’
दोनों टीम इस प्रकार हैं…
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
कोलकाता नाइट राइडर्स : बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, टिम साउथी, हर्षित राणा, शिवम मावी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक