Controversial Post On Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सेना (Indian Army) पर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले महिला और युवक गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुंबई पुलिस (mumbai police) ने कथित रूप से आपत्तिजनक सोशल मीडिया स्टेटस के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया था। पूरा मामला महाराष्ट्र के मुंबई का है।
दरअसल मुंबई के मलवणी क्षेत्र की 40 वर्षीय ब्यूटीशियन ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थीष महिला पर गलत शब्द प्रयोग करने का भी आरोप है। महिला ने ऑपरेशन सिंदूर को खारिज करने के लिए एक अपशब्द का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप स्टेटस पर कहा था, “जब सरकारें लापरवाही से निर्णय लेती हैं, तो दोनों पक्षों के निर्दोष लोग इसकी कीमत चुकाते हैं, न कि सत्ता में बैठे लोग।
वहीं दूसरे मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार (11 मई) को एक अन्य मामले में सैन्य हमलों के बारे में कथित रूप से भारत विरोधी टिप्पणी पोस्ट करने के लिए कुर्ला क्षेत्र के निवासी 20 वर्षीय छात्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुर्ला के छात्र को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस ने पाया कि उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत विरोधी पोस्ट अपलोड किया था।
‘वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला…’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिका से बोले पीएम मोदी
बता दें कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में 7 मई 2025 की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस अभियान के तहत सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए ध्वस्त कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी। उनके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। हालांकि, युद्ध विराम की घोषणा के बाद से माहौल में नरमी आई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक