हिमाचल प्रदेश की वादियां घूमने आई एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप टैक्सी चालक पर लगा है. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है. शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी (Kufri Rape Case) में नाबालिग लड़की के साथ टैक्सी ड्राइवर ने दुष्कर्म किया है.
पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार अप्रैल में पीड़िता परिवार सहित शिमला घूमने आई थी. परिवार ने घूमने के लिए हरियाणा नम्बर की टैक्सी हायर की. टैक्सी चालक घुमाने के बहाने रात को नाबालिग को अकेले सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में जब पीड़िता का परिवार वापिस मुंबई पहुंचा, तो उसने मामले का खुलासा किया. इसके बाद मुम्बई के गोरेगावं थाने में मामला दर्ज किया गया.
वहां पुलिस ने जीरो एफआईआर की और मामला शिमला के ठियोग थाना में भेजा है. अब ठियोग पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा-376 व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिकायत में कहा गया है कि पीड़ित परिवार 8 से 15 अप्रैल तक शिमला के ट्रिप पर आया था. 12 अप्रैल को परिवार हरियाणा नम्बर की एक टैक्सी में कुफरी के एक होटल पहुंचा था. टैक्सी ड्राइवर हिमाचल से बाहर का रहने वाला है. वह 13 अप्रैल की देर शाम पीड़िता को साइटसीन का झांसा देकर अकेले टैक्सी में ले गया. इसके बाद पीड़िता को एक अलग जगह ले गया और जबरन पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाए.
ठियोग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, दुष्कर्म का मामला सामने से शिमला और देवभूमि की छवि खराब हुई है. ऐसे में पुलिस जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तार में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक