रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोरमी रोड स्थित सोनकर पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की घटना हुई है. घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाश लूट की नीयत से पेट्रोल पंप में देर रात पहुंचे थे. जिस सोनकर फ्यूल्स में यह घटना घटी है, वो भाजपा नेता व मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष सन्तु सोनकर का है.
फ्यूल्स प्रबंधन की ओर से सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गई है कि उनके पेट्रोल पम्प में 17 नवम्बर की देर रात 2 बजे करीब लाल कलर के कार में चार अज्ञात लोग पहुंचे. जिसके बाद फ्यूल्स अंदर के ऑफिस में सो रहे कर्मचारी को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और पेट्रोल पंप से बाहर निकलने कहा.
जान की जोखिम और लूटपाट होने की संभावना को देखते हुए डर से सहमे कर्मचारी बाहर नहीं निकले. जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के द्वारा उत्पात मचाते हुए ऑफिस के दरवाजे में जमकर तोड़फोड़ की. इसके अलावा पेट्रोल पंप परिसर के ही गमले को पटक पटक कर तोड़फोड़ और हंगामा किया. यह पूरा घटनाक्रम पम्प में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जिसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है. मामले में टीआई विश्वजीत सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है जांच जारी है.