मुंगेली: जिले से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदर्श ग्राम बाँकी में अनोखे तरीके से पेड़ पौधों का जन्मदिन मनाया गया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा और गांव के बच्चे शामिल हुए.इस मौके पर बाकायदा पेड़-पौधों के आसपास साज सज्जा की गई और केक काटकर पेड़-पौधों के लंबे उम्र की कामना कर खुशियां बांटी गई. गांव के होल्हाबाग नवयुवा समिति के सदस्यों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक नई पहल की है,जिसके तहत वृक्षारोपण करने के पहली वर्षगांठ पर ये आयोजन किया गया..

इस अवसर पर ट्री-गार्ड को गुब्बारे और रिबन से सजाकर, डी. जे. बजाकर एक छोटे बच्चे के जन्मदिन की तरह केक काटकर उपस्थित सभी लोगों को स्वल्पाहार कराकर उल्लास पूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया गया। होल्हाबाग नवयुवा समिति बाँकी के द्वारा किये गए इस अभिनव पहल को लेकर छोटे छोटे बच्चों के साथ ही समस्त ग्रामवासियों में गजब का उत्साह देखा गया।

पौधों के जन्मदिन मनाने के उपरांत सँस्था के सदस्यों, स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के सदस्यों, उपस्थित पत्रकार साथियों और ग्रामवासियों के द्वारा 4 पौधे पँचायत भवन के पास और 6 पौधे तालाब के पास रोपित कर उसकी सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाया गया।

होल्हाबाग नवयुवा समिति के संस्थापक रामपाल सिंह ने जन्मदिन मनाने के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आज के युग मे पर्यावरण सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है.. आज हम पेड़ों की हरियाली स्थापित करके आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी की सौगात दे सकते हैं। साथ ही पौधों का जन्मदिन मनाकर लोगों में वृक्षारोपण और उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता लाकर गाँव और समाज में एक नई समृद्ध परंपरा का संचार करना है।

इस अवसर पर उपस्थित जनपद पँचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने होल्हाबाग नवयुवा समिति की तारीफ करते हुवे कहा कि इस सँस्था ने पर्यावरण, स्वच्छता, धार्मिक आयोजन, समाज सेवा के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुवे गांव को एक नई पहचान दी है और यही वजह है कि इनके द्वारा जो भी कार्य किया जाता है उसमें समस्त ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिलता है। इस अवसर पर सँस्था के सचिव सनत साहू ने बताया कि इस वर्ष हमारी सँस्था द्वारा हरियर बाँकी-सुघ्घर बाँकी अभियान के तहत कुल 51 फलदार एवं छायादार पौधे तीन चरणों में लगाये गए। हमारे द्वारा चलाये गए अभियान को सफल बनाने में जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा। उनके द्वारा सँस्था को 25 ट्री-गार्ड दान किया गया।

होल्हाबाग नवयुवा समिति द्वारा आयोजित पौधों का जन्मोत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर शिवप्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रशांत शर्मा, नागेश्वर परिहार, रवि शुक्ला, रणजीत सिंह, रणवीर सिंह, नीलकमल सिंह, अनिल पात्रे, देवेंद्र शर्मा, स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी के सह सयोंजक रामशरण यादव, दिनेश गोयल, आकाश परिहार, विनोद यादव, श्रेणिक पारख, धनराज परिहार, गिरीश सुथार, आशीष कुमार सोनी, विजय यादव, पप्पू शर्मा, होल्हाबाग नवयुवा समिति के संस्थापक रामपाल सिंह संयोजक हरिओम सिंह अध्यक्ष देवराज साहू, उपाध्यक्ष खेलावन यादव, सियाराम निर्मलकर, भोला पूरी, सनत साहू, पिंटू पूरी, नागेश साहू, मयंक कैवर्त, सनतपूरी, पिंटू यादव, निरंजन मानिकपुरी, पुरुषोत्तम यादव, योगेंद्र साहू, सुभाष पूरी, टेकु साहू, पप्पू पूरी, तुकेश यादव, महेश्वर निर्मलकर, शुभम सिंह, तिलेश्वर, रामावतार, रिंकू, पवन, राघवेंद्र, किशन, रमाकांत, भूपेंद्र, शैलेन्द्र, सोम सहित सँस्था के सभी सदस्य शामिल रहे।