रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ मुंगेली विकासखंड के ग्राम जरहागांव और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठान का निरीक्षण किया.
उन्होंने गौठान में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन का अवलोकन किया और वहां मवेशियों के लिए पेयजल, चारा की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. कलेक्टर राहुल देव ने गौठानों में समूह की महिलाओं से चर्चा कर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, मछली पालन, बाड़ी में सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि से होने वाली आमदनी के संबंध में जानकारी ली.
ग्राम जरहागांव के गौठान मे कार्यरत मां उज्जवला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय से उन्हें लगभग 60 हजार रूपए की आमदनी हुई है. मां आदर्श स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा गौठान परिसर के समीप तालाब में मछली पालन किया जा रहा है.
इसी प्रकार ग्राम खुड़िया के गौठान में कार्यरत गुलाब महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय से लगभग 85 हजार रूपए की आमदनी हुई है. कलेक्टर ने समूह की महिलाओं के कार्यों की सराहना की और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनने प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने गौठानों में मल्टीएक्टिविटी गतिविधियां संचालित की जा रही है. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गौठान में अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिए.
शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण
कलेक्टर ने दौरे के दौरान मुंगेली विकासखंड के ग्राम जरहागांव में प्राथमिक शाला, जनपद पंचायत कार्यालय, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, ग्राम देवरहट में स्कूल परिसर और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय का निरीक्षण किया. उन्होंने जरहागांव के प्राथमिक शाला परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न का भंडारण एवं राशनकार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण आदि से संबंधित जानकारी ली और सभी आवश्यक पंजियों को संधारित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय जरहागांव का निरीक्षण किया और साफ-सफाई सहित कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए. उन्होंने ग्राम खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय का निरीक्षण किया और स्व सहायता समूह के लिए वर्किंग शेड निर्माण करने की बात कही.
कलेक्टर ने ग्राम देवरहट के स्कूल परिसर और ग्राम खुड़िया में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत सुविधाएं, राशन, पेंशन आदि की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी में निर्माणाधीन कला केन्द्र और लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया. निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.
युवाओं को किया प्रेरित
मुख्यमंत्री शभूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं सैन्य बल भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका निरीक्षण करने जिले के नवपदस्थ कलेक्टर राहुल देव जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे.
उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा एवं सैन्य बल की भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से चर्चा कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में सफल होने के लिए मार्गदर्शन दिया.
उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, मेहनत शुरुआत से ही करें. उन्होंने युवाओं को बेहतर तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु प्रोत्साहित किया. साथ ही प्रशिक्षकगण को युवाओं के बेहतर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर के निर्देश पर शौचालय बनना तत्काल प्रारंभ
कलेक्टर राहुल देव लोरमी विकासखंड के ग्राम खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामवासियों से चर्चा कर विभिन्न कार्यों की जानकारी ली. चर्चा के दौरान ग्राम खुड़िया के निवासी विष्णु प्रसाद पांडेय ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें आंख से संबंधित समस्या है.
घर में शौचालय नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर देव ने इसे गंभीरता से लिया और बुजुर्ग के घर शौचालय बनाने के निर्देश जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिए. साथ ही उनकी आंख संबंधी समस्या की जांच कर बेहतर उपचार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए.
जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर विष्णु प्रसाद पांडेय के घर शौचालय निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है. शीघ्र ही शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया के 56 वर्षीय विष्णु प्रसाद पाण्डेय की आंख संबंधी समस्या की जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई, जिसमें आंख की पुतली संबंधी समस्या पाए जाने पर आवश्यक उपचार की बात कही गई. साथ ही उनका ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, सीबीसी, कोलेस्ट्राल आदि की जांच किया गया, जो सामान्य पाया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर के ग्राम खुड़िया में विजीट के दौरान ग्रामीण विष्णु प्रसाद पांडेय ने अपनी आंख संबंधी समस्या बताई थी, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे. अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने इनकी आंख संबंधी समस्या की जांच के पहले मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जाना।