रोहित कश्यप,मुंगेली। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति को पट्टाधिकृत अधिकार प्रदान करने और पट्टो का नवीनीकरण के संबंध में सर्वेक्षण कार्यो हो रहा है. इसी कड़ी में आज मुंगेली कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 पेण्डाराकापा में सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने सर्वेक्षण दलों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे द्वारा सर्वेक्षण के संबंध में सही जानकारी नहीं दे पाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार भी लगाई.

कलेक्टर डाॅ. भुरे ने सर्वेक्षण दलों को नगरीय निकाय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निर्धारित नियमों के तहत भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टा अधिकार प्रदान करने और नवीन पट्टों का नवीनीकरण के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होने सर्वेक्षण दल के प्रभारी अधिकारी से कहा कि सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने भूदान से प्राप्त भूमि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. नगरीय निकायों की भूमि में काबिज लोगों की सूची बनाने और खाली प्लाट को चिन्हांकित करने के भी निर्देश दिए.

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर और सर्वेक्षण दल के प्रभारी आरके तम्बोली, तहसीलदार अमित सिन्हा सहित सर्वेक्षण दल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.