संदीप ठाकुर,लोरमी। कोरोना लॉकडाउन में भी शराब की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शराब को लेकर एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच मुंगेली जिले में शराब की तस्करी करते पुलिस ने कांग्रेस नेता और आरक्षक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो आरक्षक फरार है. मध्यप्रदेश के डिन्डौरी जिले से यह शराब लाई गई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के मौहामाचा गांव के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने एक बोलेरो क्र. सीजी 28 जे 3073 को रोका. जिसकी चेकिंग करने पर पुलिस को 52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसकी कीमत 48 हजार रुपए आंकी गई है. मामले में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह और तीन आरक्षक की संलिप्तता पाई गई है. एमपी बॉडर होते हुए बंजारी, औरापानी और दुल्लापुर फारेस्ट विभाग के बैरियल से होते हुए जंगल के रास्ते शराबा लाया जाता था.
इस पूरे मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता राहुल सिंह ठाकुर, यातायात आरक्षक पवन गंधर्व मुंगेली और वाहन चालक राजेन्द्र साहू गीधा निवासी को गिरफ्तार किया है. वहीं मौका पाकर आरक्षक राजेन्द्र कुमार यादव और फास्टरपुर आरक्षक लोकेश राजपूत फरार हो गए. मुंगेली एसपी डी श्रवण ने तीनों आरक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने की बात कही है.