रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली जिले का एक पंचायत ना सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि इस गांव के सरपंच और सभी पंचों का चुनाव ग्रामीणों की आपसी समझौते से निर्विरोध किया गया हैं. हम बात कर रहे हैं मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत जोता की. जहां दो पंचवर्षीय सरपंच रह चुके हरिशंकर वर्मा को तीसरी बार निर्विरोध सरपंच चुना गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत के कुल 16 वार्डों के लिए पंचों का भी निर्विरोध चुनाव किया गया है.

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा ग्राम विकास की दिशा में बेहतर कार्य कराया जा रहा है यही वजह है कि इस बार भी उन्हें निर्विरोध सरपंच के पद पर चुना गया है. वर्तमान में सरपंच के एक कार्यकाल से ही ऊब जाते हैं. ऐसे में दस साल सरपंच रहने के बाद तीसरी बार निर्विरोध चुनाव जीतना लोगों के लिए मिसाल बन गया है, क्योंकि चुनाव अत्यधिक खर्चीला हो गया है और प्रत्याशी जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाने से पीछे नहीं हटते.

बहरहाल आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के पथरिया विकासखंड में वोटिंग जारी है. ऐसे में पथरिया जनपद के जोता गांव की चर्चा जोरों पर है.