रोहित कश्यप,मुंगेली। लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत पर धान खरीदी कर्मचारियों ने प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट कराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद जिले भर के धान खरीदी कर्मचारियों ने आज एसडीएम नवीन कुमार भगत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धान खरीदी कार्य बन्द कर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए. एसडीएम को मुंगेली जिले से हटाने के संबंध में एडीएम राजेश नशीने को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की गई है, जिस पर उनके द्वारा कहा गया है कि कलेक्टर पाले में पूरा मामला डाल दिया गया है.
पूरा प्रकरण धान खरीदी केंद्र खुड़िया से जुड़ा हुआ है, जहां के धान खरीदी प्रभारी संजय जायसवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंगलवार को खुड़िया धान खरीदी केंद्र पर लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. एसडीएम ने उनसे यह पूछा गया कि यहां किसानों के अलावा व्यापारियों का बड़े पैमाने पर धान खरीदी करने की सूचना मिली है. बिचौलियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराओं. इसी बात को लेकर धान खरीदी कर्मचारी संजय जायसवाल और एसडीएम के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद एसडीएम ने धान खरीदी प्रभारी को अपने सुरक्षा बल से डंडे से पिटवा दिया. ऐसा आरोप धान खरीदी कर्मचारी संजय जायसवाल ने लगाया है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट करने के बाद उन्हें प्रताड़ित करते हुए घण्टों थाने में बैठाया गया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि लोरमी के ही एक अन्य धान खरीदी कर्मचारी विनोद कश्यप ने लोरमी एसडीएम के प्रताड़ना की वजह से अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश भी की है.
बहरहाल जिले भर के धान खरीदी कर्मचारी काम बंद कर धरने में बैठे हुए है. वही सेवा सहकारी समिति कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश भर में धान खरीदी बन्द करने की चेतावनी दी है.