रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेला गांव में दो दिन पहले हुए दिनदहाड़े युवक के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में इस वारदात का मास्टरमाइंड भी शामिल है। वहीं, इस मामले में एक आरोपी के स्थानीय पार्षद होने की चर्चा ने घटना की संवेदनशीलता और बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व पीड़ित राजकुमार धुरी (उम्र 21 साल) का अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया था। कुछ घंटों बाद युवक को उसके ही घर के बाहर अधमरी हालत में फेंक दिया गया। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसके साथ निर्ममता से मारपीट की गई थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की गहन जांच शुरू की।

पुलिस ने सायबर सेल और तकनीकी टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से एक पूरा षड्यंत्र रचने वाला मास्टरमाइंड है। इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्धों की भूमिका भी सामने आई है, जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने इन 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार साहू (56 वर्ष) निवासी ग्राम बरेला, पोमेश साहू (27 वर्ष) निवासी हथनीपारा, भाठापारा, सोनु राम साहू (45 वर्ष) निवासी ग्राम घोघरा, नवागढ़, जिला बेमेतरा, उत्तम साहू (28 वर्ष) निवासी भाठापारा, जिला बलौदाबाजार और समीर कोशले (19 वर्ष) निवासी ग्राम बरेला शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जब्त की है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H