रोहित कश्यप, मुंगेली. पूर्व मंत्री और मुंगेली के नवनिर्वाचित विधायक पुन्नूलाल मोहले अपने शायराना अंदाज को लेकर जाने जाते हैं. उनका यह रूप कांग्रेस शासनकाल में कम ही देखने को मिल रहा था, लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही 2 बार के मंत्री, 4 बार के सांसद और 7वीं बार विधायक बने पुन्नूलाल मोहले का यह अंदाज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में देखने को मिला. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक पुन्नूलाल मोहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार की योजनाओं की शायराना अंदाज में तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, मुंगेली जिले के ग्राम जरहागांव से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की शुरूआत की गई. केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया. उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें बधाई दी और विकसित भारत की सपना को साकार करने में निरंतर सहभागिता निभाने की बात कही.

वहीं इस दौरान विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा गरीबों, वंचितों और आम जनता को लाभान्वित करने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि, सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान किया जाएगा. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए देने के वादे पर भी जल्द ही अमल किया जाएगा.

कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले को 2 वैन उपलब्ध कराए गए हैं, इसका उद्देश्य गांव-गांव जाकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देना और योजनाओं से लाभान्वित करना है. कार्यक्रम में एसपी चन्द्रमोहन सिंह, जिला सीईओ प्रभाकर पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

देखें वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें