रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले की प्रतिष्ठित कॉलोनी पृथ्वीग्रीन में हुई 30 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार घरों के ताले तोड़कर नकद और जेवरात लेकर फरार हुए पेशेवर चोरों को पुलिस ने दिल्ली, ग्वालियर और बलौदाबाजार में ट्रैक कर गिरफ्तार किया है। चोरी के बाद आरोपी फ्लाइट से दिल्ली भाग गए थे और वहां ऐश कर रहे थे, लेकिन आधुनिक कंट्रोल रूम और CCTV नेटवर्क की मदद से सभी को पकड़ लिया गया।

SP पटेल ने निभाया वादा
चोरी की शिकायत लेकर जब पीड़िता पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के पास पहुंची, तो उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा था कि “मैं इस केस को एक बहन की इज्जत की तरह मानकर गंभीरता से लूंगा।” कुछ ही दिनों में जब नकद और जेवर बरामद कर पीड़िता को लौटाए गए, तो उसकी आंखों में आंसू खुशी के थे।
CCTV, वाहन ट्रैकिंग और एयरपोर्ट फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों की मॉनिटरिंग, संदिग्ध कार (CG 04 KY 8365) की ट्रैकिंग और एयरपोर्ट फुटेज के विश्लेषण से आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया। आरोपियों ने चोरी के बाद ग्वालियर, दिल्ली और रायपुर जैसे शहरों की यात्रा की थी। एक नाबालिग आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा गया, अन्य को मुंगेली, बलौदाबाजार और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने 30 लाख से अधिक का माल किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए ₹20.14 लाख नकद, ₹6.65 लाख के सोने-चांदी के जेवर, ₹4 लाख की कार और ₹48,000 का मोबाइल बरामद किया है, जिनकी कुल किमत ₹30,67,740 है। हालांकि, कुछ रकम आरोपियों ने दिल्ली में ऐशो-आराम में खर्च कर दी थी।
पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 को किया गिरफ्तार, 2 अब भी फरार
गिरफ्तार आरोपियों में वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू (भाटापारा), गुलशन साहू (सिंगारपुर) और दो विधि संघर्षरत किशोर शामिल हैं। जबकि संदीप सतनामी और मंजीत अभी फरार हैं। पुलिस ने इस विशेष कार्रवाई को “ऑपरेशन बाज” नाम दिया है, जो ऐसे पेशेवर और फरार अपराधियों के खिलाफ मुहिम है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में CCTV कैमरे लगाएं, स्ट्रीट लाइट्स चालू रखें, लंबी अनुपस्थिति में पुलिस को सूचित करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H