रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी करते हुए एक युवक और एक नाबालिग बालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में नशीले पदार्थों के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक और दो मोबाइल जब्त किए गए। कुल जब्ती की संपत्ति की कीमत 2,80,000 रुपये आंकी गई है।

‘ऑपरेशन बाज’ के तहत कार्रवाई

बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में “ऑपरेशन बाज” चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई भारत सरकार के “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत की गई है। शनिवार को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि बिलासपुर से मुंगेली की ओर दो युवक मोटरसाइकिल में ब्राउन शुगर और चरस लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर सेल और जरहागांव थाना की संयुक्त टीम ने ग्राम छतौना के पास मेन रोड पर घेराबंदी कर रेड की योजना बनाई।

पुलिस ने थाने के सामने घेराबंदी कर दबोचा

जानकरी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे एक हीरो स्प्लेंडर बाइक (CG 28 Q 9642) आती दिखाई दी, जिस पर दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने इस दौरान उन्हें रोककर विधिसम्मत तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने अपचारी बालक और मुख्य आरोपी दिवी उर्फ बाबू पाठक के पास से नशीले पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया। अपचारी बालक के पास 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹8,000), एक वीवो मोबाइल (कीमत ₹10,000) और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (कीमत ₹50,000) मिली। वहीं मुख्य आरोपी दिवी पाठक के पास 20.18 ग्राम चरस (कीमत ₹40,000) और एक आईफोन (कीमत ₹1,00,000) बरामद हुआ। कुल जब्ती की कीमत करीब 2,80,000 रुपये बताई गई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 और 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी दिवी उर्फ बाबू पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि बालक को बाल सुधार प्रक्रिया के तहत अभिरक्षा में रखा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील बंछोर की टीम की मुख्य भूमिका रही।

एसपी भोजराम पटेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को नशे के अवैध व्यापार या तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

छतौना-जरहागांव क्षेत्र बनता जा रहा नशे का हब

गौरतलब है कि जिले का ग्राम छतौना और जरहागांव थाना क्षेत्र लगातार नशीले पदार्थों की गतिविधियों के लिए चर्चा में हैं। इस ताज़ा घटना ने इस आशंका को और मजबूत किया है कि यह इलाका नशे के अवैध व्यापार का हब बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कारोबार का मुख्य सरगना पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहा है। इस पर विशेष जांच की आवश्यकता है ताकि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H