रोहित कश्यप, मुंगेली। मुख्यमार्ग स्थित शासकीय भूमि पर जिले के कुछ राइस मिलर धर्मकांटा लगाकर निजी उपयोग कर रहे है. लेकिन इस ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है. जिस वजह से यहां आए दिन छोटे मोटे सड़क हादसे होते रहते हैं.

जानकारी के अनुसार मुंगेली-लोरमी मुख्य मार्ग पर स्थित सत्या राइस मिल और बरेला स्थित श्री शिवा राइस मिल के संचालकों ने नेशनल हाइवे और पीडब्ल्यू की भूमि पर कई सालों से धड़ल्ले से सड़क के किनारे धर्मकांटा स्थापित कर निजी उपयोग कर रहे हैं. एक ओर जहां जिला प्रशासन इन दिनों अवैध प्लाटिंग और बेज़ाक़ब्जा मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, तो वही मुख्य मार्ग स्थित राइस मिलरों द्वारा की गई अतिक्रमण पर आखिर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है या प्रशासन की जानकारी में अगर मामला है, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ?

क्योंकि इन्हीं मार्गों से जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों का आना जाना होता है. मगर इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है. जिससे लगता है या तो इन रसूखदार राइस मिलरों पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि मेहरबान है या जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे है.

इस मामले में मुंगेली के एसडीएम नवीन भगत ने कहा है कि इसकी तत्काल जांच कराई जाएगी और अगर शिकायत में तथ्य सहीं पाया गया, तो 2 दिवस के भीतर उस धर्मकांटा को उखाड़ते हुए संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.