Mungeli Road Accident: मुंगेली. शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया। गुरुवार की सुबह नहर रोड स्थित सागर कंस्ट्रक्शन के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब फोर्ड ईकोस्पोर्ट (गाड़ी नंबर CG-28-B-3702) तेज गति से आते हुए पहले अनियंत्रित हुई और फिर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार कई मीटर दूर तक घसीटता चला गया और कार जाकर एक डीलक्स गाड़ी के ऊपर चढ़ गई।

बताया जा रहा है कि यह कार मुंगेली के एक निजी अस्पताल से जुड़े डॉक्टर की है। हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर का उस पर नियंत्रण नहीं रहा।
Also Read This: दुकान का ताला तोड़कर चोरी, नागपुर से 4 आरोपी गिरफ्तार, 87 मोबाइल, 20,000 कैश और दो एक्टिवा जब्त

स्थानीय लोगों में आक्रोश (Mungeli Road Accident)
हादसे के बाद इलाके के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और नाराजगी जाहिर की। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रैफिक कंट्रोल की उचित व्यवस्था की जाए। एक स्थानीय निवासी ने कहा,
“यहां रोज स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग लोग भी चलते हैं, ऐसे में इतनी तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाना सीधी जानलेवा लापरवाही है।”
Also Read This: “जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं…”: हाईकोर्ट ने पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में सुनाया अहम फैसला, थाना प्रभारी समेत 4 दोषी पुलिसकर्मियों को सुनाई 10 साल की सजा
Also Read This: Hariyali Amavasya 2025: वैवाहिक अड़चनों और कलह से मुक्ति के लिए करें ये अचूक उपाय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें