रोहित कश्यप, मुंगेली। वैसे तो मुंगेली पुलिस कप्तान डीआर आंचला अपने सरल और सहज अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. उनका सादगीपन एक बार फिर तब झलक पड़ा, जब वे बेहद सादगीपूर्ण तरीके से पत्रकारों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे थे. खुद के जन्मदिन के अवसर संगीत प्रेमी एसपी आंचला ने बैक टू बैक दो गीत गाए.
इस दौरान एसपी ने ओ महबूबा…ओ महबूबा, तेरे दिल के पास ही है, मेरी मंजिल ए मक़सूद…वो कौन सी महफ़िल है, जहां तू नहीं मौजूद. इसके साथ ही चौदहवीं का चांद हो या आफ़ताब हो, जो भी हो तुम खुदा की कसम लाजवाब हो..!
खुद के जन्मदिन पर एसपी साहब के इस गायकी अंदाज को देख उपस्थित पत्रकार, अधिवक्ता और जनप्रतिनिधियों ने जमकर संराहना की. 7 अप्रैल की रात पत्रकारों के द्वारा मुंगेली पुलिस कप्तान डीआर आंचला और जिले के एक प्रतिष्ठित न्यूज संस्थान में कार्यरत पत्रकार रोहित कश्यप का एक साथ जन्मदिन मनाया जा रहा था.
इस दौरान पत्रकारों ने एसपी और पत्रकार का एक साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर एसपी आंचला ने अपने गुजरे दिनों के कुछ किस्से भी बताए.
उन्होंने कहा कि वे इस कदर संगीत प्रेमी है कि वे अपनी पढ़ाई घर मे संगीत के साथ ही किया करते थे. आज भी जब मौका मिलता है तो वे गीत गाने से पीछे नहीं हटते.
इस दौरान पत्रकार रोहित ने प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता, हर खुशी से हर गम से बेगाना होता है..तो पत्रकार संजय जायसवाल ने मेरे दिल ने तड़पकर जब नाम तेरा पुकारा गीत गाकर एसपी के साथ समां बांधे रखा.