मुंगेली। मुंगेली उपजेल में बीती रात 4 कैदी बैरक का ताला तोड़कर फरार हो गए हैं. घटना की पड़ताल करने के लिए डीआईजी जेल एसएस तिग्गा उप जेल पहुंचे हैं. घटना के बाद लापरवाही बरतने पर दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है.वहीं पुलिस अधीक्षक ने फरार कैदियों के पता बताने वालों के लिए 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
डीआईजी जेल एसएस तिग्गा के साथ मुंगेली कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटना की जानकारी ले रहे हैं. इस बीच घटना के दौरान ड्यूटी में तैनात दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन साहू को निलंबित कर दिया गया है. फरार हुए कैदियों में थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 122/18 में धारा 363, 376, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत 11 मार्च 2018 से निरुद्ध तरुण उर्फ छोटू उर्फ गीतेश पिता विष्णु केंवट निवासी खोगदारा चौकी, बेलगहना, जिला बिलासपुर, थाना सारगांव में अपराध क्रमांक 14/19 में धारा 302 के तहत 18 जनवरी 2019 से निरुद्ध धीरज पिता राममिलन निवासी दुआरी थाना जिला रींवा, मप्र शामिल हैं.
इनके अलावा थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 180/19 में धारा 457, 380 के तहत 18 अप्रैल 2019 से निरुद्ध इंदल उर्फ इंद्रध्वज पिता अश्वनी निवासी सिलतरा और थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 98/18 में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 जुलाई 2019 से निरुद्ध सुरेश पटले पिता खेमराम पटले निवासी खेमकुआ, जिला मुंगेली शामिल हैं.
इस घटना ने मुंगेली उपजेल में सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही को उजागर कर दिया है. कैदी बैरक का ताला तोड़ने के बाद दीवार फांदकर फरार हो जाते हैं. इसके बाद भी जेल के सुरक्षाकर्मियों को ख़बर ही नहीं होती है.