रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के सरगांव इलाके में चोरी के मामले में अंतर जिला चोर गिरोह का जब पर्दाफाश हुआ, तब एक पल के लिए पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल सरगांव पुलिस ने जिन तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, वो सभी जुआ खेलने और शराब पीने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

बीते माह 16-17 अप्रैल को सरगांव क्षेत्र के चुनचुनिया निवासी मंगलू निषाद के घर के पीछे का दरवाजा खोल कर अज्ञात चोर नकदी रकम, चांदी के जेवरात और मोबाइल कुल कीमत 13 हजार 900 रुपये चोरी कर ले गए थे. मामले की जांच के दौरान 12 दिन बाद सरगांव इलाके के ही बावली में 28 -29 अप्रैल को एक और घर से चांदी के जेवर, मोबाइल और नगदी समेत कुल 22 हजार का चोरी हो गई. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को को देखते हुए एसपी डी श्रवण ने गंभीरता से लेते हुए मामले की सघनता से जांच करने के निर्देश दिए.

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बलौदा बाजार जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर के रेवाराम साहू, संदीप उर्फ नानू, रिपुसूदन साहू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. तब आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. इसके बाद आरोपियों तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल चांदी के जेवरात नगदी समेत 32 हजार 4 सौ रुपये बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कहा है कि वे सभी जुआ खेलने और शराब पीने के लिए चोरी किया करते थे.