रोहित कश्यप, मुंगेली। स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला 2025 का समापन सोमवार रात रंगारंग कार्यक्रमों और अद्भुत प्रस्तुतियों के साथ हुआ। 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक चले इस मेले ने पूरे जिले में उत्सव का माहौल बना दिया। समापन अवसर पर कोलकाता की प्रसिद्ध रॉक बैंड म्यूजिक एंड डांस टीम ने ऊर्जा से भरपूर शानदार प्रस्तुति दी। रोशनियों और धुनों के बीच दर्शक देर रात तक थिरकते रहे।

छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता – स्थानीय स्वाद ने जीता दिल

मेले के सातवें और अंतिम दिन दोपहर में आयोजित छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परंपरागत व्यंजनों से सजे मंच ने लोगों का मन मोह लिया।

  • प्रथम – ललिता श्रीवास
  • द्वितीय – प्रीति गोसाई
  • तृतीय – वर्षा रात्रे

निर्णायक के रूप में सुलोचना सुनील पांडे, विनिया राजू सिंह एवं रीना भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहीं। आयोजन में दर्शकों ने भी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।

मुंगेली गॉट टैलेंट 2025 – स्थानीय कलाकारों ने दिखाया हुनर

संध्याकालीन सत्र में आयोजित मुंगेली गॉट टैलेंट 2025 में जिले के उभरते कलाकारों ने गायन, वादन, नृत्य, मिमिक्री और कत्थक जैसे विविध कलाओं का प्रस्तुतीकरण किया। परिणाम इस प्रकार रहे—

  • प्रथम – वोकल क्वीन ग्रुप
  • द्वितीय – रिया कश्यप
  • तृतीय – भूमि मानिकपुरी

कार्यक्रम में विभा मसीह, शुभांगी कुलदीप और राहुल सिंह ठाकुर निर्णायक थे।

दुर्गा उत्सव समितियों का सम्मान

नवरात्रि के अंतर्गत हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, स्टार्स ऑफ टुमारो की टीम ने दुर्गा उत्सव समिति प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ तीन समितियों को मंच से सम्मानित किया—

  • प्रथम – सिद्धिविनायक दुर्गा उत्सव समिति मुंगेली
  • द्वितीय – हनुमंत दुर्गा उत्सव समिति मुंगेली
  • तृतीय – ओम बाल दुर्गा उत्सव समिति मुंगेली

अतिथियों ने की आयोजन की सराहना

रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पुन्नूलाल मोहले उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद स्टार्स ऑफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।

संयोजक रामपाल सिंह ने कहा- “हमारा उद्देश्य मुंगेली को व्यापारिक दृष्टि से आगे बढ़ाना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरिहर मुंगेली–सुघ्घर मुंगेली अभियान के तहत लगातार वृक्षारोपण भी जारी है।”

मुख्य अतिथि पुन्नूलाल मोहले ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा- “ऐसा भव्य मेला पहले बड़े शहरों में देखने मिलता था, लेकिन अब मुंगेली में भी हर वर्ष देशभर के व्यापारी पहुंच रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शानदार होते हैं। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।”

भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ने कहा- “स्टार्स ऑफ टुमारो वह संस्था है जो पूरे मुंगेली को एक सूत्र में पिरो देती है। सांस्कृतिक, व्यापारिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही है।”

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को मिला सम्मान

इस वर्ष मेले के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई। आयोजन की दृश्यता बढ़ाने वाले स्थानीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को भी सम्मानित किया गया।

पूरी टीम की सक्रियता से सफल हुआ आयोजन

व्यापार मेला 2025 को सफल बनाने में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार सहित टीम के सदस्य दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, नीलेश केशरवानी, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, सुनील वाधवानी, अनीश जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, गौरव जैन, कोमल चौबे, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, पवन यादव, आर्या सिंह, मुकेश पांडेय, वासु पांडेय, रवि साहू, धीरज जैन, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, राहुल साहू, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, देवेंद्र सिंह, अजय चंद्राकर, चित्रकांत सिंह, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, दिलबाग सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू और परमेश्वर देवांगन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरी तत्परता से व्यवस्था संभाली।

कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने प्रभावी ढंग से किया। कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने नगरवासियों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी यह भरोसा कायम रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H