मुंगेली व्यापार मेला के पांचवे दिन आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दोपहर में जूनियर और सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न होगी। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 25 और सीनियर वर्ग में 22 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। चित्रकला जूनियर वर्ग के लिए “वृक्षारोपण” का विषय “तारा ऑफ टुमॉरो” परिवार की ओर से दिया गया है। वहीं, सीनियर वर्ग के लिए चित्रकला का विषय “छत्तीसगढ़ के धार्मिक पर्यटन स्थल” रहेगा।

इसी तरह शाम 6:00 बजे मुंगेली व्यापार मेला का एक और आकर्षक कार्यक्रम, “महिला परिधान,” मंच से संपन्न होगा। रात्रिकालीन कार्यक्रम में आज मुंगेली व्यापार मेला के पांचवे दिन छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोककला मंच “रंग झरोखा” टीम द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। “रंग झरोखा” कार्यक्रम दुष्यंत हरमुख और रिंकी देवांगन की लोकप्रियता को देखते हुए नगर के अलावा आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रोताओं के पहुंचने की संभावना है।

मुंगेली व्यापार मेला अपने नवें वर्ष में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग खरीदारी करने के लिए दोपहर में आते हैं। विद्यालय के बच्चों की संख्या दिन में अधिक देखी जाती है। झूलों के आसपास बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। मुंगेली व्यापार मेला वास्तव में मुंगेली का त्योहार बन गया है।

व्यापार मेला को सफल बनाने में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडे, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकांत सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडे सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H