
रोहित कश्यप, मुंगेली। स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन किया जाता है । 7 वें वर्ष का आयोजन 8 दिसंबर से वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में सायं 7:00 बजे भव्य व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होगा । 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित है । विगत 2 वर्ष कोरोना काल में यह आयोजन नहीं होने के कारण नगर व आसपास के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
मुंगेली व्यापार मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है । लोग इसे मुंगेली का त्यौहार जैसे नाम से जानने लगे हैं । स्टार्स आफ टूमारो टीम के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि- ‘मेले की पूरी तैयारी हो चुकी है । हमारी टीम लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर करने की कोशिश करती है । कोरोना काल के पश्चात इस आयोजन में लोगों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा ।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी । व्यापार मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों का विकास, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु वातावरण तैयार करना है । स्टार्स ऑफ टुमारो के सचिव विनोद यादव ने बताया कि- “इस वर्ष मेले में 200 से अधिक स्टॉल लगने हैं ।
कुछ लोग स्टॉल के लिए अभी भी संपर्क कर रहे हैं । इस बार ऑटोमोबाइल, फूड जोन, इलेक्ट्रिक, बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ (सूती,ऊनी,खादी), हर्बल प्रोडक्ट, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूले ने लोगों को आकर्षित किया ।
मुंगेली व्यापार मेला का शुभारंभ पश्चात रात्रि 09:00 बजे से सुप्रसिद्ध लोक गायक पं. शिवकुमार तिवारी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे । प्रति सायं 08 बजे से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । 09 दिसंबर से दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक क्रमशः 9 दिसंबर रंगोली प्रतियोगिता, 10 दिसंबर मेंहदी, 11 दिसंबर चित्रकला, 12 दिसंबर रंग भरो, क्ले आर्ट, 13 दिसंबर को भारतीय व्यंजन व केक सजाओ प्रतियोगिता के माध्यम से नगर की प्रतिभा को मंच तक लाने का का प्रयास किया जा रहा है ।
व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, अनीष जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, विजय यादव, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, मुकेश पांडेय, निशांत गुप्ता, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर सुरेश यादव सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए है।


- खून की होली…दंपति खेत में काट रहे थे चने की फसल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सनकी पति ने पत्नी को सुला दी मौत की नींद
- जालंधर में पुलिस ने मारी रेड, नशा के खिलाफ की कार्यवाही
- एक ऐसा गांव जहां नहीं जलाई जाती होली: जिक्र आते ही थर-थर कांपने लगते है लोग, होलिका दहन को लेकर न उत्साह न उमंग, जानें वजह
- नालंदा में रूई और कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, चपेट में आए आसपास के कई घर, पुलिस ने दुकानों को बंद कराया
- कोई नहीं है टक्कर में… इकाना स्टेडियम में इस खिलाड़ी ने लगाए हैं रनों के अंबार, किंग कोहली और हिटमैंन भी हैं इसके सामने फेल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक