रोहित कश्यप,मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेले के दूसरे दिन जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही दोनों वर्गों के 85 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चित्रकला के लिए दोनों ही वर्ग के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किया गया था. इस आयोजन का लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है.
जूनियर वर्ग बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर केंद्रित चित्रकला में अपने कौशल से परिचय कराया. वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान- सक्षम गुप्ता, द्वितीय स्थान- मोहम्मद आबिद एवं कृष्णा रूपवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग के लिए आंतरिक्ष विज्ञान विषय पर चित्र बनाने बच्चे उपस्थित हुए और प्रतिभागियों ने शानदार चित्र बनाकर लोगों का दिल जीत लिया. सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान- राज साहू, द्वितीय स्थान- मुकेश विश्वकर्मा एवं अमन सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक सुभाष कश्यप एवं कौशल गायकवाड़ रहे.
इस कार्यक्रम को देखकर स्पष्ट हो जाता है कि मुंगेली व्यापार मेला का मंच केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, अपितु यह आयोजन प्रतिभा को अवसर और सम्मान देना भी है. इस कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी आशीष सोनी, सतपाल मक्कड़, अनुराग सिंह, सुरज मंगलानी ने अच्छा प्रयास किया था. कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामपाल सिंह ने किया. मुंगेली व्यापार मेला में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. टीम के सभी सदस्य मेला में स्वच्छता के लिए स्वयं भाग लेते हैं, वहीं मंच से भी इस हेतु प्रेरित किया जाता है.
दूसरे दिन के रात्रिकालिन कार्यक्रम में सब जूनीयर एवं जूनीयर वर्ग का ‘छत्तीसगढी लोक नृत्य’ थीम को लेकर नृत्य प्रतियोगिता है. शाम 7 बजे से नगर के बच्चे अपने नृत्य से नगरवासियों का मन मोहेंगे.