रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली का त्यौहार बन चुका व्यापार मेला को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. सर्द रात और खेती किसानी का समय होने के बावजूद देर रात तक हजारों की संख्या में लोग व्यापार मेला का आनंद ले रहे है. इसी कड़ी में मेला के पांचवे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यूज 24 मप्र/छग के चेयरमैन नमित जैन, एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल शामिल हुए.
मंच को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि बचपन में जिस जगह पर वे खेलकूद कर बड़ा हुए है उसी जगह पर व्यापार मेले का आयोजन वृहद रूप से स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के द्वारा प्रतिवर्ष किया जा रहा है,मेले में उमड़ रही भारी भीड़ यह दर्शाता है कि कैसे व्यापार मेला मुंगेली का त्यौहार बन चुका है. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुंगेली के व्यापार मेले के लिए शासकीय राशि अनुदान के रूप में दिया जा सके और मेले में शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा करेंगे.
न्यूज 24 मप्र/छग के चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि इससे पहले भी मैं कई बार इस मेले में आ चुका हूं, साल दर साल न सिर्फ व्यापार मेला बल्कि आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यकमों के स्वरूप में भी वृद्धि देखने को मिल रहा. यह आयोजन कर्ता टीम के सदस्यों का कड़ी मेहनत को दर्शाता है, एक लंबी टीम को संजोकर रखना और शांतिपूर्ण तरीके से साल दर साल व्यापार मेले का आयोजन करना, जिसमें कम से कम समय मे भी एक से बढ़कर एक विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए संयोजक रामपाल सिंह सहित पूरे टीम की संरहना की. देर रात तक छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोककला मंच रंग झरोखा टीम के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसका आनंद देर रात तक अतिथियों ने लिया. रंग झरोखा कार्यक्रम दुष्यंत हरमुख और रिंकी देवांगन की लोकप्रियता को देखते हुए नगर के अलावा आसपास के गांव से भारी संख्या में श्रोताओं की मौजूदगी रही.
जानिए आज का प्रोग्राम
मुंगेली व्यापार मेला के छठवें दिन दोपहर में व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता संपन्न होगा. व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है. शाम 6:00 मुंगेली व्यापार मेला का एक और आकर्षक कार्यक्रम मुंगेली श्री (बॉडी बिल्डिंग) मंच से संपन्न होगा. रात्रि कालीन कार्यक्रम में आज मुंगेली व्यापार मेला के छठवें दिन मुंबई रॉक लाइव बैंड एंड ब्लिस डांस ग्रुप कोलकाता टीम के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा किया जाएगा. मुंबई रॉक लाइव बैंड एंड ब्लिस डांस ट्रुप कोलकाता टीम अपने बैंड टीम के साथ देश के अलग-अलग बड़े शहरों में अपनी प्रस्तुति देते हैं. इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए शहर से भारी संख्या में श्रोताओं की पहुंचने की संभावना है. मुंगेली व्यापार मेला अपने नवें वर्ष के आखिरी दिन होने के कारण लोग पहुंचने वाले हैं. लोग खरीदारी करने के लिए दोपहर में आते हैं. विद्यालय बच्चों की संख्या दिन में अधिक देखी जाती है. झूले के आसपास बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है . मुंगेली व्यापार मेला वास्तव में मुंगेली का त्यौहार बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक