रोहित कश्यप, मुंगेली. स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी की ओर से 18 से 23 जनवरी तक आयोजित 6 दिवसीय ‘मुंगेली व्यापार मेला’ के ब्रोशर का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित आपने निवास पहुना में किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को बधाई देते हुवे कहा कि मुंगेली व्यापार मेला जैसे सराहनीय आयोजन कर जिले को एक नई पहचान दिलाने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मुख्यमंत्री को मेले में आमंत्रित करने के लिए नेवता भी दिया गया. इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल सोनी, आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्याम जयसवाल, संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, सचिव विनोद यादव, धनराज परिहार, राहुल कुर्रे, गौरव जैन, गोखलेश सिंह, रणवीर सिंह, नीलेश केशरवानी, श्रेणिक पारेख, मकबूल खान, आलोक सिंह, रोहित शुक्ला, देवेंद्र वैष्णव, लोकराम साहू, राजा माणिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

मुंगेली के त्योहार के नाम से प्रसिद्ध मुंगेली व्यापार मेला में इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति देश के विभिन्न हिस्सों से व्यापारियों को स्टाल लगाने हेतु आमंत्रित किया गया है. मुंगेली व्यापार मेला का यह पांचवा वर्ष है, जिसमें सभी प्रकार के व्यवसायिक स्टाल, लोकप्रिय व्यंजन के फुड जोन, विशाल क्राफ्ट बाजार, अत्याधुनिक झूलाघर, छात्र-छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता एवं मनोरंजन के लिए लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा. इस आयोजन के डिजिटल पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.