रायपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजेंगे. मुंगेली की बेटी डॉ. नैनी तिवारी ने इससे प्रेरणा लेते हुए दुबई में श्रीराम नाम पर भी कविता पढ़कर माहौल को राममय किया. नैनी का हाल ही में एक गीत “अभिनंदन है, अभिनंदन श्रीराम पुनः अभिनंदन है..” रिलीज़ हुआ है जिसमें गीत-संगीत, स्वर व अभिनय नैनी का ही हैं. इसे भी पढ़ें : नया रायपुर में 218 करोड़ का टेंडर रद्द करने का मामला : मंत्री ओपी चौधरी का बयान, गुणवत्ता की अनदेखी पर हमने रद्द किया ठेका, गलत काम पर हम करेंगे कठोर कार्रवाई

इसे भी पढ़ें : TATA फिर बना IPL का टाइटल स्पॉन्सर, पांच सालों के लिए BCCI को देगा इतने करोड़ रुपए…

18 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात दुबई में इंडो-गल्फ सम्मेलन में डॉ. नैनी तिवारी ने बखूबी अपनी साहित्यिक यात्रा का परचम लहराया. कार्यक्रम के चीफ़ गेस्ट के रूप में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन एशोसिएशन फ़ॉर इकोनॉमिक् ग्रोथ एवं ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री फोरम ने किया. इस टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफ़ल रहा.

इसे भी पढ़ें : नक्सलवाद पर पिछली सरकार काम्प्रोमाइज्ड रही : एलडब्ल्यूई की बैठक के पहले गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान…

मुंगेली की बेटी डॉ. नैनी तिवारी नैनी बेबाकी से अपनी बात हर क्षेत्र में रखने में पूर्ण सक्षम है. साहित्य में नैनी की कविताओं की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है और नैनी ने ख़ुद की ऑटोबायोग्राफी (श्रद्धांजलि-एक मार्मिक अनुभूति) लिखकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. डॉ. नैनी दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी और जिला न्यायालय में पदस्थ डिफेंस कौंसिल स्वतंत्र तिवारी की बहन हैं.