नई दिल्ली। जैन धर्मगुरु मुनि श्री सुधाकर जी महाराज आज सुबह गुरुग्राम से पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के निवास पर पहुंचकर आध्यात्मिक सत्र में भाग लिया। इस मौके पर मंत्री एल. मुरुगन ने खुद आगे बढ़कर मुनिश्री का स्वागत किया और उनके साथ कुछ दूरी तक पैदल चले।

मुनिश्री ने वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं के साथ ध्यान साधना की और आशीर्वाद प्रदान किया। मौके पर एक संक्षिप्त प्रार्थना सभा का भी आयोजन हुआ, जिसमें जैन समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

देशव्यापी पदयात्रा पर हैं मुनि श्री

बता दें, मुनि श्री सुधाकर जी पिछले कई महीनों से देशव्यापी आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में समय बिताने के बाद वे हाल ही में गुरुग्राम पहुंचे थे, जहां से उन्होंने पैदल यात्रा कर दिल्ली की ओर प्रस्थान किया।

मंत्री मुरुगन ने जताया सम्मान और आध्यात्मिक लगाव

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त करना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर मुनिश्री के दर्शन कर आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं, जो उनके लिए ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है।

डॉ. मुरुगन ने इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।

गौरतलब है कि इससे पहले मुनि श्री सुधाकर जी और मुनि नरेश कुमार ने गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में प्रवास किया था। वहां भी केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने पहुंचकर दर्शन किए और लगभग डेढ़ घंटे तक आध्यात्मिक और सामाजिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H