Patna News. ग्रेजुएट चायवाली के नाम से प्रियंका गुप्ता ने स्टॉल लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. पटना नगर निगम ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का चाय ठेला को जब्त लिया है. नगर निगम के इस अभियान से प्रियंका पूरी तरह टूट चुकी हैं और अब वह अपना व्यापार बंद करने का विचार कर रही हैं.
बता दें कि इससे पहले भी जब नगर निगम के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चाय वाली का स्टॉल जब्त किया गया था, तब उनकी मुलाकात लालू यादव से हुई थी और लालू यादव से मुलाकात के बाद नगर निगम ने उनके स्टाल को वापस कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से पटना नगर निगम की कार्रवाई में प्रियंका का स्टाल जब्त करके पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय में रख लिया गया है. इस घटना के बाद प्रियंका ने वीडियो जारी कर अपना दुखड़ा सुनाया है. स्टॉल की संचालिका प्रियंका गुप्ता ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए स्वावलंबी बनना गुनाह है. प्रियंका पटना नगर निगम की इस कार्रवाई से बुरी तरह आहत हुई हैं और अब वह अपने फ्रेंचाइजी को बंद करने की तैयारी कर रही हैं.
प्रियंका ने रोते हुए कहा कि आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चाय वाली. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. हद भूल गए थे हम अपनी. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे. अभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे न लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे कि ये बिहार है बिहार. यहां लड़कियों की औकात इतनी होती है कि बस वो लोग किचन तक सीमित रहे. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है.’
इसे भी पढ़ें – MBA चायवाला और ग्रेजुएट चाय वाली के बाद अब B.Tech पानीपूरी वाले की हो रही चर्चा, जानिए कौन है ये …
प्रियंका ने वीडियो में रोते हुए आगे कहा कि यहां पटना में बहुत सारा ठेला लगता है. पटना में अवैध तरीके से बहुत काम होता है. शराब बेची जाती है, लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता है. कोई लड़की अपना व्यवसाय कर रही है तो उसको बार बार परेशान किया जाता है. हद भूल गए थे न हम अपनी. मेरी औकात बस चूल्हा चौका तक है. शादी करके बस अपने घर जाना. बिजनेस करना तो अधिकार ही नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक