हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. जिस तरह से अप्रत्याशित नतीजे सामने आ रही है, उससे प्रत्याशियों के साथ उनके कार्यकर्ताओं और लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. आइए जानते हैं कि निकाय निकाय चुनाव में किसने जीत का लहराया परचम तो किसे मिली हार.
नगरीय निकाय चुनाव में सर्वाधिक चर्चित जीत संत रामदास वार्ड रामनगर से बीजेपी के प्रत्याशी भोलाराम साहू की रही. चाय की दुकान चलाने वाले भोलाराम ने करीब 1900 वोटों से जीत का परचम लहराया है.
वहीं रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा प्रत्याशी सूर्यकांत राठौर ने 781 वोटों से दर्ज की जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण जंघेल को हराया है.
वार्ड 35 पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश तिवारी ने 500 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के सुनील चौधरी को हराया है. आकाश ने कहा कि जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है. वार्ड में पानी की बड़ी समस्या है इस समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता रहेगी.
मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत कुकरेजा ने 2200 वोटों से जीत हासिल की है. यह रायपुर नगरीय निकाय चुनाव में किसी प्रत्याशी की सबसे बड़े अंतर से जीत है. इससे उनकी वार्ड में मतदाताओं के बीच पकड़ स्पष्ट होती है.
पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम छत्री ने 609 वोटों से जीत दर्ज की है. इन्होंने भाजपा के आशीष तांडी को हराया है. वार्ड 10 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से भाजपा प्रत्याशी विश्वविदिनी पांडेय ने 2000 से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत की. उन्होंने कांग्रेस के गौसिया अहमद सुलताना को हराया.
लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 से कांग्रेस के कामरान अंसारी ने जीत दर्ज की है. इन्होंने भाजपा के योगेंद्र वर्मा को 350 वोटों से हराया है. वहीं रामकृष्ण परमहंस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकुमार मेमन ने 933 वोटों से जीत दर्ज की है. इन्होंने भाजपा के ईश्वर साहू को पराजित किया है.
नगरीय निकाय चुनाव में सबसे कम अंतर से विजयी पार्षद का फैसला वीरांगना अवंति बाई वार्ड में हुआ, जहां बीजेपी की प्रत्याशी गीता सत्पथी को कांग्रेस अंजली विभार ने महज एक वोट से पराजित किया. महात्मा गांधी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद साहू ने 1161 वोटों से दर्ज की जीत है.