Kanpur News. कानपुर नगर निगम की लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई. नगर निगम ने बीच सड़क को खोदकर छोड़ दिया था. इसी सड़क पर खोदे गए गड्ढे में स्कूटी के गिरने से कैंटीन संचालक युवक की मौत हो गई. हादसा शनिवार देर रात को हुआ.
बारात से लौटने के दौरान उसकी स्कूटी का पहिया गड्ढे में जाते ही वह करीब छह फुट की ऊंचाई तक उछल गया. बेल्ट न लगा होने से उसका हेलमेट भी उतर गया और वह सिर के बल गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इटावा पुरबिया टोला उत्तरी कोतवाली के रहने वाले 37 साल के केतन वर्मा इटावा स्टेशन पर कैंटीन चलाता था.
परिजनों के अनुसार, वह शनिवार को किदवई नगर निवासी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गया था. देर रात वह यशोदा नगर स्थित गेस्ट हाउस में विवाह समारोह से रिश्तेदार की स्कूटी से उनके घर लौट रहा था. किदवईनगर में शनिदेव मंदिर के पास स्थित केसा चौराहे के आगे उसकी स्कूटी बीच सड़क पर खोदे गए गड्ढे में फंस गई.
स्कूटी की रफ्तार अधिक होने से उसकी पकड़ छूट गई और वह उछलकर सिर के बल सड़क पर आ गिरा. सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दो भाइयों में केतन छोटा था. मां मंजू, पिता मुकेश और भाई रूबी का रो-रोकर बुरा हाल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक