![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
झांसी. महानगर में जगह-जगह लगे अवैध विज्ञापन बोर्ड के खिलाफ बुधवार को नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया. इस दौरान नगर निगम ने सड़कों के आसपास लगे कुल 110 कियास्क समेत सात स्टैंडी एवं 15 पैनल जब्त कर लिए. निगम अफसरों के मुताबिक अवैध विज्ञापनदाताओं को चिन्हित करके इनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मामला एक दिसंबर तक के लिए स्थगित, जानिए अदालत का फैसला
त्योहारी सीजन में पूरा महानगर अवैध होर्डिंग, कियास्क, स्टैंडी से पटा हुआ है. इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, बीकेडी चौराहा, सीपरी बाजार तिराहा, रस बहार तिराहा, इलाहाबाद बैंक तिराहा, बस स्टैंड समेत सभी प्रमुख चौराहे तक अवैध होर्डिंग से पटे हैं. बुधवार को नगर निगम की टीम ने अलग-अलग जगहों से अवैध होर्डिंग उतरवाई. अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता के मुताबिक इनके खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. अवैध विज्ञापनकर्ताओं को भी चिन्हित करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.