सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रविवार को राजधानी के जीई रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल में जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद रायपुर नगर निगम और सरस्वती नगर पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूल को 6 से 8 जून तक के लिए सील कर दिया. प्रशासन ने संचालक को जल्द व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी है.

पूरे मामले की वजह स्विमिंग पूल में महिला कोच नहीं होना बताई जा रही है. महिलाओं ने पुरुष कोच के व्यवहार को हंगामा भी किया था. शिकायत के बाद पूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, साथ ही पुलिस ने स्वीमिंग पूल में काम करने वाले चार युवकों से थाने में पूछताछ भी की है.

कोच ने किशोरी के बारे में पूछा

जानकारी के अनुसार, स्वीमिंग पूल के कुछ पुरुष कोच ने वहां प्रशिक्षण लेने वाली किशोरी के न आने पर उसके भाई से गलत ढंग से पूछा था. ये बात किशोरी के भाई ने अपने घर में बताई. जिसके बाद परिजन स्वीमिंग पूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस और जोन 7 के कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने स्वीमिंग पूल को सील कर दिया. बता दें ये स्वीमिंग पूल नगर निगम के अधीन है, जिसे निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक…