अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। नेता प्रतिपक्ष अमर रोजलानी ने नगर पालिका पर पानी घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि नगर पालिका टैंकर के माध्यम से पानी बेचकर प्रतिदिन 12 हजार रुपए का घोटाला किया जा रहा है। जो प्रतिवर्ष 30 से 40 लाख तक पहुंच जाता है। 

घर लौटी श्रुति: हिंदू संगठन के विरोध के बाद प्रशासन ने किया परिजनों के सुपुर्द, 42 साल के मुबारिक के साथ लिव इन में रहने किया था अनुबंध

एक तरफ नगर पालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है। तो दूसरी तरफ पानी बेचकर सरकारी राशि में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ टैंकर ब्लैक में बेचे जाते हैं और कुछ की रसीद काटी जाती है। लेकिन रसीदों का रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने एडीएम से इस संपूर्ण मामले की जांच की मांग की है।

शादीशुदा महिला को दोबारा शादी के लिए बेचा: 2 लाख में किया सौदा, चार आरोपी गिरफ्तार

इधर इस पूरे मामले में सीएमओ नगर पालिका कमलेश पाटीदार का कहना है कि नगर पालिका जहां पानी आवश्यकता होती है वहां टैंकरों के माध्यम से पूर्ति की जाती है। लेकिन टैंकर जनता को वितरित किए जाते हैं इसलिए रसीद नहीं कट रहीं रही हैं। अगर नेता प्रतिपक्ष रसीद के माध्यम से वितरण करवाना चाहते हैं तो हम वैसी व्यवस्था कर देंगे। आधी अधूरी जानकारी के माध्यम से उन्होंने शिकायत की है। इससे बेहतर होता कि एक बार हम से चर्चा कर रिकॉर्ड का अवलोकन कर लेते।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus