
कुंदन कुमार/पटना: पटना नगर निगम ने गर्मी में निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है. शहर में 480 जगह पर लोगों को पीने के लिए शुद्ध नल का जल मिलेगा और यह जल निशुल्क होगा. यानी इस शुद्ध पेयजल के लिए नगर निगम को कोई भी पैसा नहीं देना होगा. पटना नगर निगम ने शहर के लोगों को गर्मी के दिनों में निशुल्क पेयजल उपलब्ध करने की तैयारी शुरू की है.
पेयजल की व्यवस्था
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने सभी 6 डिवीजन के कार्यपालक पदाधिकारी को सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर गर्मी की शुरुआत से ही पेयजल की व्यवस्था सुरक्षित करने का निर्देश दिया है. इसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके शामिल है, ताकि शहर में भ्रमण करने वाले लोगों को गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा नगर निगम के द्वारा कई जगहों पर प्याऊ और शुद्ध नीर उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की डेट हुई जारी, इस दिन होगा मतदान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें