रायपुर। नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम अधिकारियों को राजधानी रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में संक्रामक रोगों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कारगर रोकथाम करने अभियान चलाने के निर्देश दिए है. इसके लिए जोन कमिश्नरों को नोडल अधिकारी बनाया है.
विभागों को किया अलर्ट, समिति के जरिए रखेंगे निगरानी
संक्रामक रोगों की समय पर जानकारी रहने और उससे बचाव करने के लिए विभिन्न विभागों की समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जो स्थिति की निगरानी करेंगे. इसमें स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएमएचओ कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सकों, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों, जिला मलेरिया विभाग शामिल है जो संक्रामक रोगो की जानकारी होते ही उसका प्रसार त्वरित रूप से रोककर लोगों को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण एवं राहत दिलाएंगे.
जनहित में जागरूकता अभियान
नागरिकों को गंदे पानी से होने वाली उल्टी, दस्त, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों के लक्षणों, कारणों, बचावों की जानकारी देकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक बनाने का कार्य किया जाएगा. डेंगू की रोकथाम के लिए नागरिको को घरों के कूलरों की नियमित सफाई करने के लिए लगातार जागरूक बनाने सुझाव दिया गया. विभिन्न झुग्गी बस्तियों एवं स्लम एरिया में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सघन जनजागरण अभियान चलाने का सुझाव निगम की ओर से दिया गया.
शहर के 70 वार्डों में कुओं की होगी सफाई
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डो में स्थित सभी निजी और सार्वजनिक कुओं में सप्ताह में दो बार ब्लीचिंग पाउडर डालकर साफ करने के निर्देश दिए है.
इसके लिए जोन कमिश्नरों को पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर जोन कार्यालय में रखवाया जाएगा और आवश्यकता जोंड पर स्वच्छता निरीक्षकों के माध्यम से कुओं की सफ़ाई कराई जाएगी. बोरिंग हैंडपंप में ब्लीचिंग पाउडर, ब्लीचिंग लिक्वीड डालकर जल शुद्धिकरण का कार्य करने जलप्रदाय विभाग को निर्देश दिए गए है.
फिल्टर प्लांटों की समय-समय पर होगी जांच
आयुक्त ने फिल्टर प्लांट के सहायक अभियंता को शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पेयजल श्रोतों के समय पर पेयजल के नमूने लेने और प्रगति का प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा है. साथ ही रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक होने पर इस संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करके आवश्यक बचाव कार्य और उपाय करने की ज़िम्मेदारी कार्यपालन अभियंता को दिया है. सार्वजनिक कुओं के चारों ओर चबूतरा बनाये जाने, गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था करवाई जाएगी. खुले कुओं को ढकवाया जाएगा. जोन कमिश्नरों को अपने संबंधित जोन क्षेत्रों के लिए इसके लिए निर्देश दिए हैं.
दुकानों की ज़ोन अधिकारी करेंगे निरीक्षण
समस्त जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक को ये कहा गया है कि अपने-अपने जोन में आने वाले सब्जी बाजार, होटल, जलपान गृह, गन्ने एवं फलों के रस की दुकान, आईस्क्रीम पार्लर, बेकरी, मटन, मुर्गा आदि दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और नियमानुसार सड़े गले फल, सब्जी, मिठाई, मटन, मछली आदि के विनिष्टिकरण की कार्यवाही करें. सुबह 10 से 12 बजे तक या दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक जोन स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में ये निरीक्षण किया जाएगा. कर्मचारी की व्यवस्था वार्ड स्वच्छता निरीक्षक करेंगे.
सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों,कार्यपालन अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं की अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर सतर्क व जागरूक होकर महामारी की संभावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित कराए ताकि बीमारी से बचाव किया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक