ऱाकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए मची मारामारी के बीच भोपाल नगर निगम खुद का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगा। तकरीबन 1 करोड़ 30 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार होगा।
इसके लिए जवाहर चौक स्थित बस डिपो में खाली पड़ी जमीन को चिन्हित किया गया है। प्लांट में हर घंटे 45 हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। 24 घंटे में 24 हजार सिलेंडर सप्लाई हो सकेंगे।