![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. राजधानी में पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने नीति बनाई है. इसके मद्देनजर निगम 60 सरफेस पार्किंग शुरू करेगा. यह सुविधा एक से दो माह में शुरू हो जाएगी. निगम के सभी जोन में लोगों को अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/5-14-1024x576.jpg)
निगम के नजफगढ़, नरेला, रोहिणी, शाहदरा उत्तर, शाहदरा दक्षिण, दक्षिण, मध्य, सिविल लाइन, सिटी सदर पहाड़गंज, करोल बाग, केशवपुरम और पश्चिम जोन में सरफेस पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कई जगहों को भी चिह्नित कर लिया गया है. सभी पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी. नई सरफेस पार्किंग में 40 से अधिक वाहनों के खड़े किया जा सकेंगे. इन सभी पार्किंग के शुरू होने से दो हजार से अधिक वाहनों को पार्क किया जा सकेगा.
निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरफेस पार्किंग के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है. 60 पार्किंग अगले एक से दो माह में संचालित हो जाएंगी. टेंडर प्रक्रिया का काम शुरू हो गया है. इससे समस्या का हल होगा और निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा लाजपत नगर मार्केट, डिफेंस कॉलोनी मार्केट, पीतमपुरा के कई बाजार, नजफगढ़ के प्रमुख बाजारों में वसंत विहार समेत कई बाजारों में भी लोगों को सरफेस पार्किंग की सुविधा मिलेगी. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक इन सभी स्मार्ट सरफेस पार्किंग में एनडीएमसी 311 ऐप के जरिये लोग पार्किंग बुक करा सकते हैं. इन सभी पार्किंग को एनडीएमसी के कंट्रोल रूम से निगरानी होती है. 97 स्मार्ट सरफेस पार्किंग में 40 से 50 अभी एनडीएमसी के कर्मचारी संभाल रहे हैं, लेकिन इन्हें संभालने के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी होगा.