सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां दमखम लगा रही हैं. इसी बीच बिरगांव नगर निगम की मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का भाजपा ने आरोप लगाया है. भाजपा ने कांग्रेस पर षड्यंत्र कर मतदाता बढ़ाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी के साथ राज्य निर्वाचन अधिकारी से मय दस्तावेज शिकायत की है.
पूरा मामला बिरगांव नगर निगम के मौलाना अब्दुल रऊफ़ वार्ड का है, जहाँ चार घर में ही 500 से ज़्यादा मतदाता के नाम दर्ज हैं, यहीं नहीं ऐसे कई घर है, जहां 50 से ऊपर मतदाता है. मतदाता सूची के अनुसार, इन घरों में सभी धर्म के लोग एक साथ निवास कर रहे हैं. पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के इशारे में मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है, इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन अधिकारी, ज़िला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर से शिकायत की गई है.
चंद्राकर ने कहा कि ये कोई आरोप नहीं है, बल्कि इसका हमने प्रमाण दिए हैं. यह कार्य षड्यंत्रपूर्वक कांग्रेस पार्टी और प्रशासन ने किया है. अभी तो हमने एक वार्ड में देखा है, जहां 500 से ज़्यादा मतदाता महज चार घर में ही निकल गए हैं, अभी तो पूरे 40 वार्ड के मतदाता सूची का अध्ययन किया जाएगा, उसके बाद पता नहीं कितने फर्जी मतदाता निकलेंगे. उन्होंने कहा कि हमने शिकायत कर दी है. अब देखते हैं कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. हमने तो नाम हटाए जाने की मांग की है, नाम नहीं हटाए जाने पर चुनाव रद्द करने की माँग करेंगे.