सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पहले जैसे ही कांग्रेस डरा-धमकाकर, लालच देकर जीतने के लिए हथकंडे अपनाएगी. कांग्रेस ने निर्वाचन पद्धति को बदलकर सिस्टम पर वार किया है. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में विकास कार्य ठप होने का फ़ायदा भाजपा को मिलने की बात कही.

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी को इसका इंतज़ार था, नगरीय निकाय चुनाव कब हो और आज डिक्लेयर हुआ है. भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस की बात है, तो कांग्रेस वो पार्टी है, जो नगरीय निकाय चुनाव को जीतने के लिए जिन्होंने सिस्टम पर प्रहार किया. डायरेक्टर इलेक्शन होते थे, उसे उन्होंने पार्षदों के माध्यम से चुनाव किया, जिससे सरकारी संसाधनों को झोंक कर लोगों को डरा-धमकाकर अपना अध्यक्ष-महापौर किस तरह बना सके.

उन्होंने कहा कि तीन वर्ष तक देखा कि किस तरह काम हुआ है. इस बार भी हमें उम्मीद है कि सरकार किस तरह तमाम सरकारी संसाधनों को लगाकर चुनाव जीतने की कोशिश करेगी. जिस तरह शहरी क्षेत्रों में कुछ काम नहीं हो रहा है, उस आधार पर मैं कह सकता हूँ कि जनता कांग्रेस सरकार से नाराज़ हैं. इसका हमें पूरा लाभ मिलेगा. आने वाले समय में एक बार फिर कांग्रेस जैसे पहले लोगों को लालच देकर, डरा-धमकाकर जीतने के लिए हथकंडे अपनाते थे, लेकिन जनता को पता है कि तीन वर्ष पहले जैसे विकास कार्य हो रहा था, वैसे अब नहीं हो रहा है. इसका लाभ मिलेगा और अधिकांश क्षेत्रों में हम जीत हासिल करेंगे.