सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से चंद घंटे पहले भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने मतगणना को लेकर अपनी आपत्तियों से अवगत कराते हुए उनके निराकरण के उपाय बताए.
राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयुक्त को सौंपे अपने ज्ञापन में मतगणना कार्य में निष्पक्षता सुनिश्चित करने, स्ट्रांग रूम में मतगणना स्थल का मोबाइल एक्सप्रेस राजनीतिक दलों को देने, मतगणना के हर दौर के बाद प्रमाण पत्र जारी करने के बाद दूसरे दौर की मतगणना करने, मतगणना स्थल से स्ट्रांग रूम तक व्यवस्था ठीक करने और रद्द मतों के मामले में सावधानी बरतने की मांग की.
भाजपा नेता नरेश गुप्ता ने बताया कि इवीएम मशीन से निर्वाचन न कराकर इस बार मत पत्रों से निर्वाचन कराया जा रहा है. इससे साफ है कि अब कुछ गड़बड़ी करने का इरादा है, इसलिए मत पेटी और मतगणना में निष्पक्षता रखी जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की.