रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को भाजपा टक्कर देती नजर आ रही है. नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में जीत दर्ज करने के मामले में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं, वहीं भाजपा के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. चुनाव में अन्य, निर्दलीय या कहें बागी उम्मीदवारों ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.
मतगणना स्थलों से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के 2840 वार्डों में से कांग्रेस के 998 प्रत्याशियों ने जहां जीत हासिल की है, वहीं 370 में आगे चल रहे हैं. भाजपा ने 798 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 326 वार्डों में आगे चल रही है. जनता कांग्रेस 15 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 23 में आगे चल रही है. वहीं निर्दलीय या बागी प्रत्याशियों ने मजबूती के साथ 216 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 92 में बढ़त बनाए हुए हैं.
प्रदेश के 10 नगर निगम के 542 वार्डों में से कांग्रेस 198 में जीत हासिल की है, वहीं 70 में आगे चल रही है. भाजपा ने 183 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 26 में आगे चल रही है. जनता कांग्रेस 16 वार्डों में आगे चल रही है. वही निर्दलीयों ने 33 में जीत हासिल की है, 16 में आगे चल रहे हैं.
प्रदेश के 38 नगर परिषद के 753 वार्डों में कांग्रेस ने 305 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 42 पर आगे चल रही है. भाजपा ने 293 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं एक पर आगे चल रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 10 में जीत हासिल की है. वहीं अन्य ने 86 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 16 वार्डों में आगे चल रहे है.
प्रदेश के 103 नगर पंचायतों के 1545 वार्डों में कांग्रेस ने 495 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 258 में आगे चल रही है. भाजपा ने 322 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 299 में आगे चल रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 5 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 7 में आगे चल रही है. निर्दलीयों ने 97 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं 60 में आगे चल रहे है.