सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। दुर्ग जिले के महत्वपूर्ण रिसाली नगर पालिका निगम और जामुल नगर पालिका परिषद के परिणाम सामने आ गए हैं. रिसाली में जहां कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है, वहीं जामुल में भाजपा ने बहुतम हासिल किया है.

रिसाली नगर पालिका निगम में आखिरकार जीत का सेहरा कांग्रेस के सिर सजा है. निगम के 40 वार्डों में से 22 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. भाजपा के 11 प्रत्याशी जीते हैं. 7 सीटों पर निर्दलीय एवं अन्य काबिज हुए हैं. 20 दिसंबर को हुए मतदान में लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ था. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जीत को भूपेश सरकार की जीत करार देते हुए कहा कि मतदाताओं ने विकास को चुना है.

इसी तरह जामुल नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल किया है. कांग्रेस से पांच प्रत्याशी और चार निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है, तो वहीं एक JCCJ के प्रत्याशी की जीत हुई है, शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई है.

इसे भी पढ़ें : लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट, सीएम चन्नी जाएंगे मौके पर, चुनाव से जोड़े धमाके के तार

जामुल के निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर कौशल ने बताया कि कुल 20 सीटों पर मतदान हुआ था. मतगणना में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 10-10 प्रत्याशी विजय घोषित किए गए हैं. जीत के बाद  BJP के विजय प्रत्याशियों ने कहा कि ये जामुल की जनता की जीत है जनता कांग्रेस के साथ छोड़ दिया है इसलिए आज BJP की सरकार बन रही है.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions