सत्यपाल सिंह राजपूत/सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के साथ 11 निकायों के 17 वार्डों में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 8 से 9 बजे तक नगर पालिका में सबसे ज्यादा बिरगांव में 7.25 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं नगर पालिका परिषद में सबसे ज्यादा बैकुंठपुर में 11.14 प्रतिशत और नगर पंचायत में सबसे ज्यादा कोंटा में 21.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम में बिरगांव में 7.25, भिलाई में 1.52, रिसाली में 3.64 और भिलाई-चरोदा में 2.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. नगर पालिका परिषद में शिवपुर चरचा में 10.15, जामुल (दुर्ग) में 2.81, सारंगढ़ (रायगढ़) में 5.87, बैकुंठपुर (कोरिया) में 11.14 और खैरागढ़ (राजनांदगांव) में1.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके अलावा नगर पंचायत में प्रेमनगर (सूरजपुर) में 15.98, नरहरपुर (कांकेर) में 19.64, कोंटा (सुकमा) में 21.70, भैरमगढ़ (बीजापुर) में 14.80, भोपालपट्टनम (बीजापुर) में 14.14 और मारो (बेमेतरा) में 4.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

सुबह से ही मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मास्क लगाए मतदाताओं के साथ बुर्का पहनने वाली महिलाएं भी अपना चेहरा दिखा कर मतदान कर रहे हैं. 15 नगरीय निकायों के अलावा रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 व 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 एवं 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरूद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड 4 क्रमांक11 व थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में उप निर्वाचन हो रहा है.