सत्या राजपूत, रायपुर. जिले के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में शनिवार 15 फरवरी की सुबह 9 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी. इसके बाद साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना होगी. 70 वार्डों के 1095 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती लगभग 15 राउंड में होने की संभावना है. इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. 9 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. यदि आधे घंटे के भीतर ही पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी हो गई तो ईवीएम से मतगणना आरंभ की जा सकेगी. यह काम पूरा नहीं होने पर भी साढ़े 9 बजे ईवीएम से मतगणना आरंभ कर दी जाएगी.

रायपुर नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों में भी इसी दिन सुबह 9 बजे से मतगणना आरंभ होगी. आरंग, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, मंदिरहसौद नगरपालिका के साथ ही कुंरा, माना कैंप, खरोरा, चंदखुरी, समोदा नगर पंचायत में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. आरंग में 17 वार्डों के 25 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 18 मतगणना टीम लगाई गई है इसमें 17 मतगणना टेबल हैं और एक पोस्टल बैलेट की मतगणना का टेबल है. यहां 2 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है.

तिल्दा-नेवरा में 22 वार्डों के 31 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 9 टेबल लगाये गये हैं. इसमें एक पोस्टर बैलेट का टेबल शामिल है. यहां 4 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है. अभनपुर में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. यहां 1 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है. गोबरा-नवापारा में 21 वार्डों के 26 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 8 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. यहां 4 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है. मंदिरहसौद में 20 वार्डों के 23 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 10 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. यहां 3 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है. कुंरा में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 6 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. 3 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है.

माना कैंप में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 9 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. यहां 2 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है.खरोरा में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. यहां 1 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है. चंदखुरी में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. यहां 1 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है.

समोदा में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं. इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है. यहां एक ही राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है. बता है कि स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं

मतगणना केंद्र में ये सामग्री नहीं ले जा सकेंगे

मतगणना स्थल में अभिकर्ता अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं.