शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में आज 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के लिए बंपर मतदान हुआ। शाम 7 बजे तक लगभग 72 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि पहले चरण मे 61 फीसदी मतदान हुआ था।

जानिए कहां, कितने प्रतिशत हुआ मतदान

न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। नगरीय निकाय के द्वितीय चरण के तहत अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ में चुनाव सम्पन्न हुआ। अनूपपुर में 65.83 प्रतिशत, पसान में 66.41 प्रतिशत, डोला में 56.79 प्रतिशत, डूमरकछार में 60.32 प्रतिशत और बनगवॉ में 56.91 प्रतिशत वोटिंग हुई।

नर्मदापुरम जिले में 69 प्रतिशत मतदान हुआ।
रतलाम में शाम 6.30 बजे तक 70% लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
झाबुआ की नगर परिषद मेघनगर में 81.15% प्रतिशत मतदान हुआ।
धार की मांडु नगर पंचायत में 5 बजे तक 79.48 प्रतिशत मतदान हुआ।
रीवा में 62.05 प्रतिशत वोटिंग हुई।
खंडवा जिले के पंधाना में 73.7% और मूंदी में 74.9 % मतदान हुआ।
देवास में 5 बजे तक 68.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
बड़वानी जिले की निवाली नगर परिषद में 82% 8 और ठीकरी नगर परिषद पर 70% मतदान हुआ।
मंदसौर में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में मंदसौर की 9 नगर परिषदों में 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत।
मल्हारगढ़ – 87.34%
नारायणगढ़ – 84.20%
पिपलियामंडी – 85.46%
सीतामऊ – 84.36%
सुवासरा – 78.52%
शामगढ़ – 78.40%
गरोठ – 81.23%
भानपुरा – 76.79%
भैसोदा – 75.96%

पूर्व सीएम ने मतदाताओं का जताया आभार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दोनों चरण संपन्न हो चुके हैं। मैं प्रदेश के उन सभी जागरूक मतदाताओं का आभार मानता हूँ, जिन्होंने लोकतंत्र के इस महायज्ञ में शामिल होकर अपनी मतदान रूपी आहुति डाली। मैं कांग्रेस के उन सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार मानता हूं, जो पिछले कई दिनों से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर दिन- रात जुटे हुए थे। मैं प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों से अपील करता हूं कि अभी मतदान हुआ है, मतगणना अभी बाकी है, मतगणना तक हमें बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। भाजपा संभावित हार की बौखलाहट से सत्ता का दुरुपयोग कर तमाम हथकंडे अपनाने का प्रयास करेगी। हमें भाजपा के तमाम हथकंडो व गड़बड़ियों के प्रति सचेत रहना होगा, हमें मतगणना तक पूरी सतर्कता व सावधानी बरतना है। प्रदेश की जनता का हमें इन चुनावों में भरपूर समर्थन मिला है। मुझे पूरा विश्वास है कि इन चुनावों में कांग्रेस का परचम हर हाल में लहरायेगा। बस आवश्यकता है कि हम आख़री क्षण तक मुस्तैद,सावधान व सतर्क रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus