रायपुर. प्रदेश में 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान किया गया था. 5 नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ में चुनाव हुए थे. जिसकी मतों की गणना आज जारी हैं. मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी मतगणना केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
5 नगर पालिका परिषदों के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. जहां कही पर भाजपा तो कहीं पर कांग्रेस आगे चल रही है.
जानिए 5 पालिका परिषदों के शुरुआती रुझान
नगर परिषद जामुल
9 सीटों पर रुझान- भाजपा 4, कांग्रेस 3 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.
नगर परिषद खैरागढ़
19 सीटों पर रुझान- भाजपा 9, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है.
नगर परिषद बैंकुठपुर
16 सीटों पर रुझान- भाजपा 11, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.
नगर परिषद शिवपुर चरचा
15 सीटों पर रुझान- भाजपा 5, कांग्रेस 8 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है.
नगर परिषद सारंगढ़
13 सीटों पर रुझान- भाजपा 2, कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
बता दें कि 6 नगर पंचायतों में कांग्रेस ने बाजी मारी है. सभी जगह कांग्रेस अपना अध्यक्ष बना सकती है. वहीं बस्तर में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है. भोपाल पट्टनम की 15 में से 15 सीटों पर कब्जा किया है और कोंटा की 15 में से 14 सीटों पर कब्जा किया है.