कुमार इंदर,जबलपुर। जबलपुर के शीतलामाई वार्ड में शासन प्रशासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां पोलिंग बूथ के बाहर ही प्रचार प्रसार हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील होती रही. सबसे ख़ास बात ये है कि ये सब पुलिस के सामने ही चलता रहा और पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही. इस बाबत सवाल करने पर पुलिस ने ये कहकर अपना पल्ला झाड़ा लिया कि वो बाहर से आए है, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR दर्ज: मां काली पर विवादित टिप्पणी के बाद शिवराज सरकार ने लिया एक्शन, कहा- हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

दरअसल ये प्रचार कोई और नहीं बल्कि बीजेपी की महिला पार्षद प्रत्याशी गौरी गंगा राजपूत के पति योगेंद्र सिंह राजपूत खुद सड़क किनारे खड़े होकर प्रचार करते रहे. लोगों से बीजेपी के निशान के आगे की बटन दबाने की अपील करते रहे. इस मामले में कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी एक्टर गुप्ता ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. खुलेआम शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. गेट के सामने अपने अपने आदमियों खड़े कर प्रचार किया जा रहा है.  पुलिस प्रशासन खामोश बैठा हुआ है.

https://youtu.be/3Wl4p1gqOgQ

दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप: बोले- टीआई के साथ पोलिंग बूथ पर घूम रहे मंत्री, हमारे एजेंटों से कर रहे दुर्व्यवहार, दर्ज कराएंगे FIR

फ्री ऑटो सर्विस के जरिये वोटर को लुभाने की कोशिश

शीतला माई वार्ड में एक तरफ जहां बीजेपी प्रत्याशी के लिए सारे नियमों को मुंह चिढ़ाते हुए खुलेआम प्रचार हो रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ उससे थोड़ी दूर दूसरे मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी की तरफ से फ्री ऑटो सेवा सर्विस लगाई गई थी. जिसमें वोटरों को बैठाकर मतदान केंद्र तक छोड़ा जा रहा है. जब इस बारे में हमने ऑटो ड्राइवर से पूछा तो उसका कहना था कि उसे बीजेपी ने 800 रूपए दिए हैं और यह कहा है कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक उसे वोटर्स को मतदान केंद्र तक छोड़ना है.

https://www.youtube.com/watch?v=WS-gwGoaZ-U

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus